दुनिया में जितनी भी बुराइयां है उसके जिम्मेदार सत्ता में बैठे लोग हैं| सत्ता में बैठे लोग यदि अपने फायदे न देखें तो बेईमानी का साम्राज्य ताश के पत्तों की तरह गिर जाएगा|
राजा ने कहा
WOMGURU atulyam
अप्रैल 20, 2020
एक राजा ने एक गांव के पास अपना काफिला रोका| काफिले के लिए भोजन तैयार हो रहा था| भोजन में नमक की कमी पड़ गई| राजा ने सैनिक से कहा जाओ पास के गांव से नमक ले आओ, लेकिन ध्यान रहे नमक के बदले पैसे जरूर लेकर आना, वरना हमारा राज्य बर्बाद हो जाएगा| सैनिक बहुत हैरान हुआ उसने कहा महाराजा यदि आप बुरा ना माने तो एक सवाल पूछूं? राजा ने कहा हां पूछो| सैनिक ने कहा कि एक पैसे के नमक का दाम न देने से कैसे हमारा राज्य बर्बाद हो सकता है?
राजा अंडे के लिए करें जो अत्याचार तो फिर उसके लश्करी मारे मुर्ग हज़ार यदि कोई राजा किसी छोटी सी वस्तु को मुफ्त में हासिल करता है, तो उसके दरबारी बड़ी से बड़ी वस्तु को भी फ्री हासिल करने लगेंगे, और यहीं से बेईमानी की शुरुआत हो जाएगी| एक शिखर पर बैठा हुआ मंत्री या अधिकारी जब अपने मातहतों के सामने छोटे से लाभ के लिए सिद्धांतों से समझौता करता हुआ पाया जाएगा, तो उसके मातहत बेईमानी करने में कसर नहीं छोड़ेंगे| शिखर पर बैठे हुए व्यक्ति की छोटी सी कमज़ोरी भी पूरे सिस्टम को करप्ट करने के लिए काफी है|
अतुल विनोद-