ईश्वर ने हमे इस दुनिया में भेजा है तो आनंद भरा जीवन जीने के लिए , अच्छे जीवन के लिए शरीर मन और मस्तिष्क का स्वस्थ्य होना जरूरी है तो जीवन को आगे बढ़ाने के लिए भौतिक संसाधन भी चाहिए , ये बाद अलग है कि जीवन को उसके सही अर्थों में जीने के लिए कितना धन कमाना चाहिए
सच तो ये है कि व्यक्ति अमीर बने न बने लेकिन इतना धन तो चाहिए हि कि व्यक्ति इसकी कमी की वजह से परेशान ही न होता रहे , मुझसे अक्सर लोग धन कमाने के तुरत फुरत के तरीके पूछते रहते हैं आप सबने अनुभव किया होगा कि धन कमाने के शार्ट कट क्या होते हैं , ये शॉर्ट कट कारगर भी हो जाएं तो इस तरह से कमाए गए धन के साथ जुड़ी दुश्चिंताए हमे सताती रहती हैं यानी धन से जो सुख मिलना था वो बैचेनी अनिद्रा और तनाव का कारण बन जाता है
फिर भी लोग अमीर बनना चाहते हैं और ज्यादातर लोग मूल्यों और इमानदारी के साथ ही धन कमाना चाहते हैं , यूं तो धन कमाने के कई फॉर्मूले आपको मिूल जाऐंगे लेकिन कोई भी ये शर्तिया तौर से नही कह सकता कि उसका तरीका काम कर जाऐगा , ईवन अमीरों के बताए फार्मूले भी नाकाम हो जाते हैं
इसकी वजह क्या है एक व्यक्ति ऐसा दिखता है जो बिना मेहनत के अमीर बन जाता है एक मेहनत करके भी धन नही कमा पाता कई बार अमीर बनने वाला कुछ ही समय में जमीन पर आ गिरता है , कुछ साल पहले एक किताब आई द सीक्रेट उसमें कहा गया कि आप ब्रम्हांड से धन की मांग करें यकीन करें कि धन मिल गया और धन आपको मिल जाता है आपने भी ऐसा करके देखा होगा लेकिन सिर्फ कल्पनाओं से धन मिलने लगता तो सब अमीर हो गए होते धन कमाने के लिए कोई फार्मूला अपनाने से पहले हमे ये तय करना होगा कि आखिर हमे कितना पैसा चाहिए औश्र किस कीमत पर कहीं ऐसा न हो कि पैसे की दौड़ में जीवन के बाकी पक्ष कमज़ोर हो जाएं , क्योंकि धन जरूरी है तो परिवार समाज और मान प्रतिष्ठा का भी उतना ही महत्व है
धन भी व्यक्ति को सुख के लिए ही चाहिए आत्मिक अन्नति के लिए इसकी बहुत ज़्यादा जरूरत नही है दुनिया में अमीरों से इंटरव्यू के आधार पर लिखी गई किताबों में पैसा कमाने को लेकर कई टिप्स दिए गए हैं लेकिन ये टिप्स काम नही करते इसके पीछे हमारी बचपन से अब तक की प्रोग्रामिंग भी जिम्मेदार होती है
क्योंकि हमारी प्रोग्रामिंग में हमे बचपन से लेकर अब तक पैसों को लेकर भ्रमित ही किया गया है हमारे दिमाग में कहीं न कहीं ये भी बैठा है कि पैसा अपने साथ बुराईयां लेकर आता है या पैसा कमाने का तरीका सिर्फ बुराई है , दरअसल धन कमाना है तो हमे अलग अलग स्तरों पर काम करना होगा सिर्फ किताबी ज्ञान काम न आऐगा , आगे हम धन कमाने के रहस्यों पर एक एक करके चर्चा करेंगे
सबसे पहले हमे हमे मनी फ्रेंडली बनना होगा यानी मन और मस्तिष्क को उस तरह से प्रोग्राम करना होगा जिससे वो धन को अर्जित करने के लिए काम करने लगें
हमे ये तय करना है कि हमे जीवन में कितना धन कमाना है
दूसरा हमे ये तय करना होगा कि धन कमाने का कौनसा तरीका हम अपनाऐंगे
तीसरा कदम होगा उस तरीके पर अमल करना
तो धन कमाने के लिए चार कदम
1 सोच
2 लक्ष्य
3 रास्ता
4 अमल
1 सोच
आप सुनते होंगे सोच बदलो दुनिया बदलो , कहना आसान है लेकिन सोच बदलना इतना आसान नही व्यक्ति के दिमाग में जो बातें बचपन से बैठी हुई हैं वो कैंसे निकलेगी , मां बाप ने आपको एक ऐसी नौकरी के लिए प्रोग्राम किया है जिससे आपके जीवन का गुजारा हो सके , ये इससे कुछ ज़्यादा लेकिन आप हैं कि अमीर बनने निकले हैं आप कहते हैं मैं अमीर बनूंगा लेकिन आपका अवचेतन यानी सबकांसियस माईंड कहता है अरे रूको तुम कैंसे अमीर बन सकते हो क्योंकि मुझे तो एक औसत व्यक्ति की तरह प्रोग्राम किया गया अब मैं तुम्हे अमीर कैंसे बनाउं क्युकि ये तो मुझे आता ही नही , सच भी यही है हमे जो भी कुछ बनना है वो हमारी चेतना हमारा मस्तिष्क बनाता है अब मस्तिष्क ने अमीर बनना सीखा ही नही तो हमारा मन कितना भी चाहे कि पैसा कमाओ लेकिन माईंड इस पर सही ढंग से रिस्पांड कर ही नही पाता , और आपतो जानते ही हैं कि हमारा मस्तिष्क इस विश्व को संचालित करने वाले मस्तिष्क से जुड़ा है यदि इसे सही ढंग से प्रोग्राम किया जाए तो ये पूरी दुनिया से संपर्क कर आपके सामने ऐसे तरीके और रास्ते खड़े कर देगा जो आपको अमीर बनाए, भारतीय दर्शन में इसीलिए लक्ष्मी की पूजा जैंसे तरीके बताए गए हैं , हालाकी इसमें विरोधाभास है कि आप जैंसा सोचेंगे वैंसा हो जाऐंगे , लेकिन यदि आप अमीर बने बगैर अपने आपको धनी मानने लगें और अनाप शनाप पैसा खर्च करनें लगें तो जमा पूंजी भी ठिकाने लग जाती है होता भी यही है अधूरा ज्ञान बड़ा खतरनाक होता है आपने कोई किताब पढ़ी उसमें बताया गया है कि जो कुछ है वर्तमान में है खुद को वर्तमान में ही धनी समझो और हम लग गए खर्च करने , उलझ गए न बात समझने की है किताब में गलत नही कहा , हमारे समझने में गलती हो जाती है , दरअसल अमीर हम क्यों बनना चाहते हैं ताकी हम संसाधनो को इकटठा करें क्यों क्योंकि संसाधन हमे अच्छा महसूस कराते हैं , हमारे पास लक्जरी कार होगी बंगला होगा , सुख सुविधाएं होंगी तो हम खुश होंगे संतुष्ट और सुखी होंगे बस यहीं आप इस कुंजी को पकड लें हमे रिचनेस का माइंटसेट बनाने के लिए खर्च बढाने की जरूरत नही बस प्रयासों से मन और मस्तिष्क को उस संतुष्टी की अवस्था तक ले जाना होगा जो हमे धन प्राप्त होने से मिलती , यदि हम ऐसा कर पाए तो कुछ लोग तो ऐसे होंगे जो फिर ज्यादा धन पाना ही न चाहेंगे क्योंकि धन जिस खुशी के लिए चाहिए था वो तो उसके बिना ही मिल गया दरअसल जैंसे ही हम खुशियों को धन और संसाधनों से अलग करके देखने लगते हैं तो हम जीना सीख लेते हैं , खैर बात धन कमाने की हो रही है तो ये जान लीजिए कि धन कमाने के लिए हमे धन रखने के योग्य भी तो बनना होगा यदि हमारा दिमाग हमे एक रिच पीपल की तरह स्वीकार करने को राजी न होगा तो हम कभी धनी न बन सकेंगें , जानकारों का मानना है कि धनवान बनना या होना एक स्टेट ऑफ माईड है और जब तक हमारी मानसिक अवस्था उस तरह की नही होगी हम इस दिशा में एक कदम भी आगे न बढ़ पाऐंगे , बात उसी तरह की है जैंसे हम एक साईकल पर एक व्यक्ति के वजन से ज़्यादा का वजन ढोना चाहें , 1000 सीसी की कार से ट्राला खींचना चाहें , आप यदि धन को ढोना चाहते हैं तो उसे साईकिल पर ढोने की कल्पना मत कीजिए अपार संपदा को लेकर चलने के लिए आपको एक बड़ा कंटेनर बनना होगा आपने दिमाग को भी आप ऐसा ही कंटेनर बना लीजिए जो अपार संपदा को रखने में सक्षम हो , कुछ लोग पैसे से धनी होते हैं कुछ लोग दिमाग से धनी होते हैं वो खुदको अमीर से कम नही मानते याद रखिए धनी होने के लिए दिमाग से धनी होना पहली शर्त है , इसका मतलब ये नही कि आप दिमाग से तेज हों इसका मतलब ये है कि आपका दिमाग उस धन को स्वीकार करने के लिए तैयार हो , धन हासिल करते के लिए हमे धन की चिंता के बगैर जीना भी सीखना होगा live without the worry of money. धन की चिंता होगी तो धन आकर्षित न होगा क्योंकि पैसो के प्रति हमारे मन की नकारात्मक्ता उसे खींचने की बजाए दूर करेगी , दिमाग की रीप्रोग्रामिंग कैसे की जाती है ये जानने के लिए आप वोम हाउस के यू टयूब चैनल पर मेरी अन्य सपीच देख सकते हैं , धन को कमाने से पहले धन को रखने की मानसिक योग्यता और क्षमता बहुत ज़रूरी है , इस बात का मानसिक चित्र बार बार तैयार करें कि आपके पास मनचाहा पैसा है और उसे आप अच्छी तरह से मेनेज कर रहे हैं क्योंकि धन आना एक बात है और उसका सही प्रबंधन दूसरी बात दोनो में संतुलन होगा तो ही धन बना रह सकता है , दुनिया का हर व्यक्ति धन कमाना चाहता है लेकिन हर कोई इसके लिए नौकरी नही छोड सकता आप नौकरी के साथ भी धन कमा सकते हैं और नौकरी में भी धन कमा सकते हैं बस इसके लिए हमें सबसे पहले अपना माईंड सेट बनाना होगा , आप जानते हैं कि दुनिया के 5 फीसदी लोगों के पास उतना पैसा है जो बाकी के पास है रोचक बात है कि एक करोड़पति से ज़्यादा मेहनत एक मजदूर करता है लेकिन मजदूर पैसों के लिए तरसता है और अमीर पर पैसे बरसते हैं , पैसों के बारे में सकारात्मक सोच , उसे मेनेज करने की क्षमता निवेश और बचत का तरीका धन कमाने के लिए बहुत ज़रूरी होता है , अमीर बनना है तो अमीर और गरीब के बीच पहले सोच का फर्क देखिए , ये देखिए कि गरीब की कंडीशनिंग कैसे हुई अमीर की कैसे , सोच में फर्क का एक बड़ा फासला नज़र आऐगा , गरीब अमीर बनना चाहते हैं लेकिन अमीर से पूछिए वो कहेगा मैं अमीर नही बनना चाहता था , मैने अमीर बनना चाहा नही अमीर बनना तो मेरा खुदसे किया गया वचन था , निश्चय था प्रतिज्ञा था , सिर्फ चाहने से चीजें नही मिलती यदि आपने फैसला कर लिया प्रतिज्ञा कर ली कमिटमेंट कर लिया तो फिर आपको अमीर बनने से कोई नही रोक सकता , जिनको जीतना है उनके पास हारने का ऑपशन नही होता जिन्हे पैसा कमाने है उनके पास गरीब बने रहने का कोई विकल्प नही होता , अच्छा यदि हम अमीर बनना चाहते हैं तो अमीरों को देखकर क्या सोचते हैं अंदर क्या होता है जलन ये भी धन के प्रति नकारात्मक माईंड सेट है यदि रिच बनना चाहते हैं तो करोड़पतियों को देखकर जलें नही खुश हों उन्हे मन ही मन सराहना करें
2 लक्ष्य
अमीर बनने के लिए लक्ष्य होना बहुत ज़रूरी है , दरअसल हर व्यक्ति के लिए अमीरी की एक अलग परिभाषा है भारत में कोई लखपति को अमीर मानता है तो कोई करोड़ पति को हर एक का चश्मा अलग है अमीरी को देखने का , ये आपको तय करना है कि आपको कितना धन कमाना है , धन कमाने का दूसरा मंत्र भी यही है , माईंड सेट बनाने के बाद आपको धन कमाने के अपने पैमाने को भी तय करना होगा आप एक बार ये तय कर लेते हैं कि आपके सुख के लिए कितना धन कमाना आवश्यक है तब आप आगे बढ़ते हैं , अब आप अपने आपको उस योग्य बनाना शुरू कर देते हैं , आपको अपनी धन कमाने की योग्यता पर भरोसा भी करना होगा ,
3 रास्ता
अब हम तीसरे स्टेप पर आते हैं जब हम माईंड सेट कर लेते हैं लक्ष्य तय कर लेते हैं फिर हमे ज़रूरत होती है उस रास्ते की जिस पर चलकर हम अपने अमीर बनने के मकसद तक पंहुच सकते हैं , हम आज जहां भी है हमारी शिक्षा जो भी है हमारे लक्ष्य के लिए इससे कोई फर्क नही पड़ता , यदि हम अमीर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपनी क्षमताओं और योग्यताओं के आधार पर अपना व्यवसाय तय करना होगा , व्यवसाय के साथ हमारी आय के एक निश्चित हिस्से को उन क्षेत्रों में निवेश करने के भी अपने फायदे हैं , व्यवसाय से जो भी कुछ हासिल हो उसे मिलते ही सुख सुविधाओं की वस्तुओं में खर्च नही करना है , ऐसा नही हो कि काम शुरू हुआ कुछ लाभ मिला और हमने तुरंत अपनी कार बदल ली , व्यवसाय शुरू करें लाभ मिलने लगे तब भी अपने जीवन स्तर को वैंसा ही रखें जैसा पहले था इसमें एक दम से बदलाव न करें , क्षेत्र कोई भी हो हमे भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए उसका चयन करना चाहिए और काम शुरू कर देना चाहिए , फील्ड कोई भी हो अमीर लोग उन क्षेत्रों में निवेश करते हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता. अमीर लोग सिर्फ़ एक ही कारोबार में निवेश नहीं उनकी नज़र फायदे के धंधों पर लगी रहती है , 'द गस्ट गाइड टू मेकिंग मनी एंड हैविंग फन इन स्टार्ट्सअप' के लेखक डेविड रोस कहते हैं, "नई शुरू होने वाली क़रीब आधी कंपनियां ठप हो जाती - लेकिन जो कंपनी सफल होती है वे शुरुआती निवेश पर 20 से 50 गुना तक मुनाफ़ा देती हैं."कुछ ऐसे फंड हैं जो आर्ट, वाइन में निवेश करते हैं. इनसे कई साल बाद अच्छा रिटर्न मिलता है.
अधिकतर अमीर अपना पैसा व्यावसायिक संपत्ति में लगाते हैं. टोरंटो के आरबीसी वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े पॉल पैटरसन बताते हैं, "अमीर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दो-तीन घर ख़रीदते हैं. लंबी अवधि में इनसे अच्छा मुनाफ़ा मिल जाता है." दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार वारेन बफे ने जीवन में कमाई हुयी अधिकतर सम्पति को दान कर दिया है जिसके कारण उन्हें 21वी सदी का सबसे बड़ा दानवीर कहा जाता है। बताते हैं कि बचपन से ही उनको पैसे कमाने की इतनी ललक थी कि वो साइकिल से रोज सुबह अख़बार बेचने जाते थे। जब वो केवल 15 वर्ष के थे तब वो अख़बार बांटकर 175 डॉलर हर महीने कमाते थे और उन पैसो को उन्होंने निवेश में लगा दिया था। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि वारेन बफे ने कॉलेज पूरा होने से पहले 90,000 डॉलर कमा लिए थे। इसके बाद उन्हें महसूस हो गया था कि निवेश से ही पैसा बनाया जा सकता है और इसी मंत्र के बलबूते पर उन्होंने अपना multi billion dollar साम्राज्य खड़ा कर दिया। वफे कहत हैं कि हमे बचत पर जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बूंद बूंद से ही सागर बनता है
लाभ का निवेश करें
बूंद बूंद से ही सागर बनता है इसलिए अगर छोटी-छोटी रकम की बचत की जाए तो एक समय यह एक बड़ी सम्पति के रूप में तब्दील हो जायेगी। बहुत से लोग लाभ का निवेश करने के बजाय उसे अपनी जरूरत में लगा देते है जबकि वारेन बफे का मन्त्र ये है कि अगर लाभ का 50 प्रतिशत हिस्सा फिर से निवेश किया जाए तो इससे आपके व्यवसाय मे काफी बढ़ोतरी होगी। अगर आपने मुनाफ़े की आदत डाल दी तो चक्रवृद्धी ब्याज का जादू आपको अमीर बनाता जाएगा।
2) लीक से हटकर चलें
शेयर मार्केट या अपने व्यवसाय में अगर आप लीक से हटकर चलेंगे तो आपको बहुत फायदा होगा क्योंकि उससे आपकी एक अलग पहचान विकसित होगी। लीक से हटकर चलने के लिए आपको अपनी मौलिक सोच को विकसित करना होगा। इसके लिए आप झुंड का हिस्सा ना बने। निवेश का कोई भी निर्णय दूसरों के कहने पर लेने की जगह अपने विवेक के आधार पर लें जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपको आपनी सोच के बारे में भी पता चलेगा कि किस जगह आप सही या गलत कर रहे हैं।
3) दुविधा से बचें
जो लोग दुविधा की स्तिथि में फंसे रहते है वो आसानी से सुनहरे अवसर को भी गँवा बैठते है। निवेश का फैसला तेजी से लें और इसके लिए उपलब्ध सूचनाओं की पड़ताल करें। निवेश के लिए शुरुवात में आपको जल्दी फैसले लेने में दिक्कत होगी लेकिन जल्द ही आप शीघ्र फैसले लेने के फायदे को समझ जायंगे।
4) निर्णय लेने से पहले सौदे को समझ लें
कोई भी निर्णय लेने से पहले सौदे को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए। सौदे से आपको किस तरह का फायदा हो सकता है इस बात पर अच्छी तरह से विचार कर लें। किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ लें। निर्णय करने की जल्दबाजी में लोग कुछ महत्वपूर्ण चीजो को फिर से चेक करना भूल जाते हैं। इसमें निवेश के कार्य में आपको जल्दबाजी के साथ विवेक का भी उपयोग् करना होगा जो आपको अनुभव के साथ आता जाएगा।
5) छोटे खर्चो पर नियन्त्रण रखें
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप बड़े खर्चों को नियन्त्रण में लाकर निवेश में सफल हो सकते हैं तो आपकी ये अवधारणा गलत है क्योंकि बहुत बार छोटे-छोटे खर्चे आपके लिए अधिक नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। कोई भी खर्च करने से पहले विचार करें कि क्या ऐसा करना उचित रहेगा या नही। जिस तरह बूंद-बूंद से सागर भर सकता है उसी तरह बूंद-बूंद निकलने से सागर खाली भी हो सकता है! छोटे-छोटे खर्च मिलकर इतने बड़े हो जाते हैं कि वे आपके अमीर बनने के सपनो को कभी पूरा नहीं होने देते।
6) कर्ज को नियंत्रित करें
अगर आप कर्ज और क्रेडिट कार्ड के सहारे जीने की आदत डालोगे तो कभी अमीर नही बन पाओगे। कर्ज के जरिये भले ही आप अपनी जीवन शैली में सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन कर्ज के बोझ तले दबकर आप अपनी वित्तीय स्तिथि में सुधार नही ला सकते हैं। कई निवेशक खूब सारा पैसा बैंको से उधार ले लेते है लेकिन बाद में उनको केवल उधार चुकाने में सारा जीवन निकल जाता है। उधार उतना ही लें जितना आप एक निश्चित समय में चुका सकें।
7) निरन्तरता बनाये रखें
अगर आप ऐसा सोचते है कि जो काम आप कर रहे है वो महत्वपूर्ण और सही है तो निरन्तरता बनाये रखें। अपने लक्ष्य की दिशा में मजबूती के साथ कदम बढ़ाते रहें। निरंतरता जीवन के हर व्यवसाय या कार्य में जरुरी है। जब तक कोई तार्किक या बड़ी वजह ना हो चीजों कि बीच में ही नहीं छोड़ देना चाहिए, ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होता, बल्कि आपने पहले से जो समय और धन लगाया वो भी नुक्सान हो जाता है।
8) नुकसान से दूर रहें
किसी भी निवेश के दौरान जब आपको लगे कि नुकसान हो रहा है तो तुरंत उससे अलग हो जाने का निर्णय बना लें। हाथ पर हाथ धरे रहकर बैठने का अर्थ है ओर अधिक नुकसान का सामना करना। कई निवेशक अंतिम समय तक इंतजार करते हैं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है इसलिए नुकसान के सौदे में समय से पहले ही हाथ खड़े कर देने चाहिए।
9) जोखिम का आंकलन कर
जब भी आप निवेश का कोई निर्णय लेना चाहे तो सबसे पहले भावी परिणामो के बारे में विचार करे। जोखिम का आंकलन करे क्योंकि जोखिम का आकलन करने पर ही आप उचित निर्णय ले सकते हैं। हर इंसान की जोखिम लेने की अपनी क्षमता होती है, आप दूसरों को देखकर अपने निवेश का फैसला न करें बल्कि अपनी risk appetite के हिसाब से इन्वेस्ट करें।
10) सफलता का सही अर्थ समझें
प्रत्येक व्यक्ति के लिए सफलता के अलग अलग मायने होते हैं। केवल पैसे जमा करना ही सफलता नही है। जिन बातो से जीवन अर्थपूर्ण बनता है उन बातो की तरफ ध्यान देना भी सफलता का अहम हिस्सा है। आप जिन लोगो का प्यार पाना चाहते है उनमे से कितने लोग वास्तव में आपको प्यार करते है इसी बात से सच्ची सफलता का मतलब समझा जा सकता है। .
जब भी हम धन कमाने को लेकर आगे बढ़ें तो हमे दुनिया के अमीर लोगों के वचनों को जरूर पढ़ना चाहिए ताकी हमे उनसे कुछ ऐसे सूत्र मिल सकें जो इस रास्ते में हमे काम आएं
बिल गेटस का मानना है कि समय आने पर आपको बिजनेस और रणनीति बदलने में भी देर नही करनी ,
डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि कोई भी काम छोटा नही होता
साईरिल रामफोसा साउथ अमरिका के बिजनेस मेन हैं वे कहते हैं कि धन हासिल करना है तो जल्दी उठो , कड़ी मेहनत करो , लकी रहो .
पौल गेटी कहते हैं दूरद्रष्टि ही हमारी ताकत है
एक सफल धनी व्यक्ति में एक साथ कई गुण होते हैं ऐसा व्यक्ति अपने सामने बैठे व्यक्ति की बातें ध्यान से सुनता है और उसका अवलोकन करता है ऐसे लोग विफलता को नई दिशा दिखाने का ईश्वर का तरीका मानते हैं
ये बात भी ध्यान रखिए कि आप शुरूआत से ही अपने काम में दक्ष नही हो सकते दक्ष होना जरूरी तो है लेकिन सफल होने का जुनून कुछ कमजोरियों को भी स्वीकार कर लेता है कुछ सफल व्यवसाई कारोबार को बस की तरह मानते हैं जो आती रहती है यदि एक छूट जाए तो दूसरी खड़ी है एक बात और ध्यान रखने की है वो ये है कि पैसा कमाने का लक्ष्य लेकर जब आप आगे बढते हैं तो इस खेल में आपके लक्ष्य बदलते जाते हैं और एक समय ऐसा आता है जब आप पैसा कमाने के अंतिम लक्ष्य से ज्यादा उस पूरी प्रक्रिया में मजा लेने लगते हैं दरअसल जीवन का भी यही फलसफा है जीवन का आनंद पूर्णता में नही बल्कि उस प्रक्रिया में है जो पूर्णता पाने के लिए अपनाई जाती है , इस रास्ते में आपको कई बार हसी का पात्र बनना पड़ सकता है फोर्ड मोटर्स के संस्थापक हैनरी फोर्ड यदि आप चाहते हैं कि कभी आपकी निंदा ना की जाये तो भगवान् के लिए कुछ नया मत कीजिये .निंदा का डर हो ही न और रिस्क भी ऐसी ही है जब तक हम रिस्क नही लेंगे दुनिया में जो सचमुच इतनी तेजी से बदल रही है , केवल एक रणनीति जिसका फेल होना तय है वो है रिस्क ना लेना , कड़ी मेहनत तो सफलता के लिए जरूरी है ही , खुद को उस काम के प्रति समर्पित कर दें जो आप कर रहे हैं और जिसे आप पाना चाहते हैं.
करोड़पति बनना है तो उनके जेंसी आदतें भी आपको अपनानी होगी ,
जो भी दुनिया में आया है और करोड़पति बनने की इच्छा रखता है, उसे अपने सपने को हकीकत में बदलने का पूरा हक है। लेकिन करोड़पति बनना इतना भी आसान नहीं कि आपने आज इस बारे में सोचा और अगले ही दिन करोड़पति बन गए। ऐसा नहीं होता। करोड़ पति बनने के लिए आपको योजना को सही आकार देना सीखना होगा यदि हम कोई व्रक्ष का बीज बोते हैं तो वो तभी पूर्ण आकार लेगा तब उसे सही मात्रा में पानी और खाद मिलेगी ये ठीक पैसों के पेड़ लगाने जैंसा है करोड़पति लोगों की आदतों का अध्ययन करने वालों ने पाया है कि ये लोग अपनी आमदनी के लिए एक रास्ते पर निर्भर नही रहते , यानी आपको यदि धनपति बनना है तो आय के सोर्स भी बढ़ाने होंगे ऐसे लोग आय अर्जित करने और उसे गवाने के कारणों का पूरा ज्ञान रखते हैं इसलिए घाटे की संभावनाए भी नगण्य हो जाती हैं ऐसे लोग खुदके बारे में अलग ढ़ग से सोचते हैं उनके काम करने का तरीका भी अलग होता है सीधी सी बात है साधारण तरीके से आप न समय का प्रबंधन कर सकते हैं न धन का एक व्यक्ति और काम ज्यादा तो वो ऐसा सिस्टम बनाते हैं कि खुद को स्वस्थ्य और खु श रखते हुए सारे टास्क पूरे हो जाएं
करोड़पति लोगों के पास खुद के बनाए कुछ स्पेशल तरीके होते हैं ये लोग अपने ही रिकार्ड तोड़ने में लगातार लगे रहते हैं याद रखिए इस दुनिया करोड़पति बनने के लिए हर संभावना मौजूद है
-Atul Vinod

