Atul vinod
जिस व्यक्ति आत्म शक्ति कमजोर होगी उसी व्यक्ति पर इस तरह के प्रयोग असर करेंगे और जो व्यक्ति आत्मशक्ति शक्ति से संपन्न होगा जिसमें ईश्वर पर भरोसा है। उस व्यक्ति पर ऐसा कोई भी प्रयोग असर नहीं करता।जैसे शिखर पर बैठे हुए कुछ लोगों के नाम याद कीजिए, कोई बड़ा राजनेता, योग गुरु, आध्यात्मिक गुरु, कोई बड़ा बिजनेसमैन या कोई अभिनेता इनसे कितने लोग जलते हैं? इनके कितने बड़े-बड़े कंपीटीटर होते हैं लेकिन क्या इन पर किसी तरह के काले जादू का असर आपको दिखाई देता है?किस काले जादू के कथित मास्टर से कहें कि वो देशनके दुश्मन देश के किसी सेनापति, PM या प्रेसिडेंट को प्रभावित करके बताये?क्या कोई तानाशाह किम जोंग को काले जादू से तबाह कर सकता है ?यदि ये सब हो सकता तो अमेरिका अपने सैनिकों की एक टुकड़ी को सैनिक अभ्यास की बाजाये काल जादू सीखने में पूरी ताकत लगा देती ।इस तरह की नकारात्मक कहानियों के जाल में न फंस कर अपनी आत्मशक्ति को मजबूत करें। अपने विल पावर को बढ़ाएं। ईश्वर पर भरोसा रखें, कोई भी बुरा या नकारात्मक प्रयोग आप पर असर नहीं डालेगा।अपनी रेजिस्टेंस को बढ़ाइए छोटे-छोटे वायरस और बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट हो जाएंगे।
जिस व्यक्ति आत्म शक्ति कमजोर होगी उसी व्यक्ति पर इस तरह के प्रयोग असर करेंगे और जो व्यक्ति आत्मशक्ति शक्ति से संपन्न होगा जिसमें ईश्वर पर भरोसा है। उस व्यक्ति पर ऐसा कोई भी प्रयोग असर नहीं करता।जैसे शिखर पर बैठे हुए कुछ लोगों के नाम याद कीजिए, कोई बड़ा राजनेता, योग गुरु, आध्यात्मिक गुरु, कोई बड़ा बिजनेसमैन या कोई अभिनेता इनसे कितने लोग जलते हैं? इनके कितने बड़े-बड़े कंपीटीटर होते हैं लेकिन क्या इन पर किसी तरह के काले जादू का असर आपको दिखाई देता है?किस काले जादू के कथित मास्टर से कहें कि वो देशनके दुश्मन देश के किसी सेनापति, PM या प्रेसिडेंट को प्रभावित करके बताये?क्या कोई तानाशाह किम जोंग को काले जादू से तबाह कर सकता है ?यदि ये सब हो सकता तो अमेरिका अपने सैनिकों की एक टुकड़ी को सैनिक अभ्यास की बाजाये काल जादू सीखने में पूरी ताकत लगा देती ।इस तरह की नकारात्मक कहानियों के जाल में न फंस कर अपनी आत्मशक्ति को मजबूत करें। अपने विल पावर को बढ़ाएं। ईश्वर पर भरोसा रखें, कोई भी बुरा या नकारात्मक प्रयोग आप पर असर नहीं डालेगा।अपनी रेजिस्टेंस को बढ़ाइए छोटे-छोटे वायरस और बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट हो जाएंगे।
